#baliyanews #viralvideo #badroads
बलिया-बांसडीह रोड मार्ग की शहर में कई स्थानों पर हालत जर्जर हो गई है। टूटी सड़क पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कि आए दिन कोई न कोई वाहन यहां दुर्घटनाग्रस्त होता रहता है। अभी दो दिन पहले ही इसी सड़क पर गड्ढे में ई-रिक्शा पलटने का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें कई लोग चोटिल हो गए थे। पिछले चार-पांच साल से सड़क की ये दुर्दशा बनी हुई है, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय प्रवीण कुमार सिंह आदि ने बताया कि शासन की ओर से इस मार्ग को फोरलेन करने की योजना बनाई गई है। धन भी स्वीकृत हुआ, लेकिन काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है।